सांसद एवं विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों को जल्द करें पूरा: ओम बिरला

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि सांसद एवं विधायक कोष से स्वीकृत कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाने चाहिए। बिरला कोटा जिले के विकास कार्यों की गुरुवार को कोटा जिला परिषद सभागार में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कार्य लम्बित रहने से आमजन को इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है।

सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अधिकारियों को सीएडी की नहरों के समानांतर सर्विस रोड की मरम्मत, छोटी पुलिया एवं नालों की सफाई जैसे कार्यों के एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। ओम बिरला ने श्रम अधिकारी को श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड समय पर बनाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बूडादीत सूर्य मंदिर के विकास, डाढ़देवी एवं श्री मथुराधीश मंदिर से जुड़ी घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली।

अधिकारियों ने बताया कि बूडादीत सूर्य मंदिर के विकास की डीपीआर बनाकर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजी गई है। डाढ़देवी मंदिर के विकास कार्यों के लिए 12.49 करोड रुपए की डीपीआर एवं श्री मथुराधीश मंदिर के विकास कार्यों की 66.57 करोड़ रुपए की डीपीआर कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार कर पर्यटन विभाग को भेजी जा चुकी है। श्री बिरला ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में फीडबैक लिया। इस पर अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर वहां अंडरपास बनवाए जा रहे हैं। बिरला ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से परवन-अकावद पेयजल एवं नौनेरा वृहद परियोजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत नाम जोड़ने में गति लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला परिषद, जेवीवीएनएल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, वन, खेल, पर्यटन, खनन सहित अन्य विभागों के कार्यों एवं बजट घोषणाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply