यूनियन के हस्तक्षेप के बाद, पालिका कर्मचारियों के कटौती राशि हुआ वापस

कांकेर। राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन के हस्तक्षेप से कांकेर नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों के वेतन से अवैध रूप से की गई थी कटौती राशि आज कर्मचारियों के बैंक खाता में जमा किया गया।
आज एक प्रेस बयान जारी कर यूनियन के राज्य महासचिव ओम प्रकाश देवांगन ने कहा कि दो दिन पूर्व नगर पालिका के अधिकारी को इस संबंध में शिकायत पत्र सौंपकर तीन दिवस के भीतर कर्मचारियों के वेतन से कटौती की गई राशि का भुगतान करने का आग्रह किया गया था जिसका भुगतान आज कर लिया गया है।
श्री देवांगन ने कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा आज भी अनेकों अनियमितताएं की जा रही है जिसमें उच्च कुशल कर्मचारियों को कुशल श्रमिक के दर पर वेतन का भुगतान करना, ई एस आई में राशि जमा न करना,नियमानुसार माह के 7 तारीख पर वेतन का भुगतान नहीं करना,कर्मचारियों का वेतन पर्ची वेतन भुगतान के पहले वितरण न करना प्रमुख है।
मजदूर नेता ने कहा इन सभी मुद्दों पर जिला श्रम पदाधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शिकायत किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा गया शिकायत पत्र में 7 दिवस के भीतर कर्मचारियों को ई एस आई कार्ड वितरण करने और अगले माह से प्रत्येक माह के वेतन भुगतान के पहले वेतन पर्ची कर्मचारियों को वितरण करने की मांग किया गया है।
वहीं यूनियन के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सुखरंजन नंदी ने एक अन्य शिकायत पत्र में पखांजुर नगर पंचायत के कम्प्यूटर ऑपरेटर को उच्च कुशल मजदूरी दर से वेतन भुगतान नहीं करने का शिकायत जिला श्रम पदाधिकारी को किया है।गौर तलब है कि चालक और कम्प्यूटर ऑपरेटर उच्च कुशल कर्मचारी के श्रेणी में आता है।

Leave a Reply