सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड रजरप्पा द्वारा योग एवं ध्यान कार्यशाला का सफल आयोजन

मनोज कुमार झा

राजरप्पा: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), रजरप्पा क्षेत्र द्वारा खनिकर्म से जुड़े कर्मियों की उत्पादकता एवं मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से “योग एवं ध्यान के माध्यम से मानव उत्पादकता में वृद्धि” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्घाटन गिरिडीह लोकसभा सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्थान के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने भाग लिया। भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्थान से आचार्य अमरेश झा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला में रजरप्पा, अरगड़ा, बरका-सयाल, कुजु, हजारीबाग एवं सीआरएस बरकाकाना से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महाप्रबंधक, रजरप्पा क्षेत्र श्री कल्याणजी प्रसाद ने सभी महानुभावों का पुष्पगुच्छ एवं शाल से स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि श्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कर्मियों को नियमित योग एवं ध्यान को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि योग न केवल तनाव प्रबंधन में सहायक होता है, बल्कि शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होता है।

मुख्य प्रशिक्षक श्री अजय कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने प्रतिभागियों को योग एवं ध्यान के माध्यम से तनाव प्रबंधन, मानसिक संतुलन एवं शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखने के उपायों पर प्रशिक्षित किया। कार्यशाला के दौरान कर्मियों को विभिन्न योग मुद्राओं एवं ध्यान तकनीकों का अभ्यास भी कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (सीडी) श्री आशीष झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी श्री सुबोध कुमार चौधरी, सभी विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा श्रम संगठन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इस आयोजन के माध्यम से कर्मियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply