BJP रामगढ़ जिला के तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन

रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
होटल शिवम इन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी वर्ष पर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । इसी निमित आज के प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता और कार्यक्रम संयोजक राजू चतुर्वेदी ने बताया कि यह वर्ष भारतीय राजनीति के अजातशत्रु अटल जी की जनशताब्दी वर्ष के रूप में हम लोग मना रहे हैं । 25 दिसंबर उनके जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में हम लोगों ने मनाया इस अवसर पर बुथ , शक्ति केन्द्र,मंडल ,जिला ,प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेको कार्यक्रम व्यापक रूप से संपन्न हुए । श्रद्धेय अटल जी के स्मारक सदैव अटल नई दिल्ली पर श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।भारत के माननीय राष्ट्रपति ,माननीय माननीय उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित केंद्रीय मंत्रीगण के साथ-साथ एनडीए के नेतागण एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
सभी देशवासी गौरवान्वित हैं कि देश के दूरदर्शी, कर्मठ एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियां के साथ विकसित भारत के संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं एवं अटल जी की सोच को साकार कर रहे हैं । जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार 14 जनवरी से 15 मार्च 2025 तक अटल जी की स्मृति में कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है । 14 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान जो जिला और मंडल पर होना है ।15 फरवरी से 15 मार्च 2025 अटल विरासत सम्मेलन रामगढ़ जिला के प्रबुद्धजन एवं विशिष्टजन के साथ अटल जी के व्यक्तित्व पर चर्चा करना और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करना है ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अनेकों पुस्तके एवं लेख लिखने वालों को सम्मानित करने, संकलित सामग्री का डिजिटल प्रस्तुतीकरण सहित कई कार्यक्रम होना है। जिसकी जानकारी आप सबको समय समय पर दी जाएगी । जिला संयोजक राजू चतुर्वेदी ने अटल जी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताया कि अटल जी का रामगढ़ से भी सम्बन्ध रहा है। अटल जी के निधन के उपरान्त उनके अस्थि कलश जो यहां आया था और यहां के कार्यकर्ताओं ने दर्शन कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौकेपर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुशवाहा मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, भीमसेन चौहान नगर मीडिया प्रभारी कुणाल दास उपस्थित थे।

Leave a Reply