अबुआ आवास योजना के तहत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदा में अबुआ आवास योजना के तहत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी उपस्थित हुईं। इस शुभ अवसर पर अबुआ आवास योजना के लाभुकों का विधिवत सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया गया और उन्हें बर्तन आदि उपहारस्वरूप भेंट किए गए।

ज्ञात हो कि इस प्रकार का आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नव-चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए, जिससे वे जल्द ही अपने नए आशियाने का अपना सपना साकार कर सकें। कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.सुधा वर्मा, जिप सदस्य, संबंधित पंचायत की मुखिया गण समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply