कल्याणजी प्रसाद ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने विकलांग विद्यालय, लारी हेतु खाद्य एवं पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।
इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) मनोज कुमार, स्टाफ अधिकारी (खनन) गौतम नाथ, स्टाफ अधिकारी (योजना) पी के रामदास, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक एस के शर्मा, स्टाफ अधिकारी (सिविल) विमल कुमार आजाद, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी राजेश्वर शर्मा, स्टाफ अधिकारी (उत्खनन) एस के सिंहा, उप प्रबंधक (वित्त) गीतांश अग्रवाल, प्रबंधक (पर्यावरण) विवेक द्विवेदी तथा नोडल अधिकारी (सीएसआर) आशीष झा उपस्थित थे।

Leave a Reply