विराट व्यक्तित्व के धनी थे बाबा भीम राम आंबेडकर :अनिमेष कुमार
दुसाध मोहल्ला स्थित पासवान धर्मशाला में संविधान गौरव दिवस अभियान के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में दिन के 12 बजे आयोजित किया गया । कार्यक्रम के पूर्व अंबेडकर पार्क में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए पूर्व विधायक अनन्त ओझा और जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने संविधान के प्रति उनके योगदान के प्रति आभार जताया । वहीं पासवान धर्मशाला में कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के शिल्पकार भीम राव अंबेडकर की के फोटो पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कर तथा वंदे मातरम गीत गायकर किया गया।
गोष्ठी में संविधान गौरव अभियान पर बोलते हुए आज के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनन्त ओझा ने कहा की 26 26 जनवरी 1950 को संपूर्ण देश में संविधान लागू किया तब से अब तक हमारा संविधान 75 वर्ष का हो गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के और प्रदेश नेतृत्व द्वारा संपूर्ण भारत देश में संविधान गौरव अभियान चलाया जा रहा है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं बल्कि लोकतंत्र के जननी भी है ! जिस संविधान की बचाने कि बात कांग्रेस करतीं है वो अपने वर्षों तक बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को अपमानित करती रहीं है। 1952ओर 1954 के चुनाव में बाबा साहब अंबेडकर चुनाव नहीं जीते इसके लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए गए । अपने 60 साल के शासन में कांग्रेस ने 75 संविधान संशोधन कर अपने अनुरूप कानून बनाया । 1975 में संविधान की हत्या करने वाली कांग्रेस आज किस मुख से संविधान की रक्षा कि बात उनके शहजादे कर रहे है। कांग्रेस सिर्फ नेहरू खानदान की महिमा मंडित कि राजनीति के लिए जानी जाती है। सत्ता में रहने वाली कांग्रेस और सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस की दोहरी निति को समझने कि जरूरत है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करते हुए दलित, आदिवासी ,पिछड़े और महिलाओं को सशक्त करने वाली योजना बनाकर उसे साकार किया गया है।सबका साथ सबका विकास के साथ अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाया गया है। आज भारत विश्व की सबसे शक्तिशाली देश में सुमार है। वहीं प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा है बाबा साहब अंबेडकर की विराट व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते हुए अपने बहुमुखी प्रतिभा से विश्व को चकित किया। गोष्ठी में वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत कुमार सिन्हा, रणंजय कुमार, विनोद कुमार, प्रो पूर्णकांत ठाकुर, दिलीप कुमार ने भी अपने विचार रखे।
स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने संचालन कार्यक्रम संयोजक रंजन फ़ौजी ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रो पूर्णकांत ठाकुर ने किया।