प्रधानमंत्री सौ दिवसीय टीबी उन्नमूल्न स्वस्थ्य कैम्प सुकरीगढा पंचायत के जामून टोला में लगाया गया

प्रधानमंत्री सौ दिवसीय टी, बी, उन्नमूल्न स्वस्थ्य कैम्प सुकरीगढा पंचायत के जामून टोला में लगाया गया, इस कैम्प में सभी जोखिम वाले रोगियों का चेष्ट एक्सरे, टू- नाईट टेस्ट किया गया ताकी हमारा रामगढ जिला टी, बी, मुक्त हो सके, इस कैम्प में भाजपा चितरपुर मण्डल अध्यक्ष गणेश प्रसाद स्वर्णकार, महामंत्री अर्जुन कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, सी, एच, ओ, पूनम कुमारी, ए, एन,एम, आशा कुमारी, बी, टी, टी मंजु देवी, नारायण महतो, ए, एन,एम, अल्का कुमारी, सही या साथी,सुनिता देवी सहीया दीदी सुषमा कुमारी, निलम देवी, रीता देवी, रेखा कुमारी, देवनारायण ठाकुर, एस के प्रसाद थे, इस कैम्प में 80 रोगियों का टेस्ट किया गया।

Leave a Reply