गोला प्रखंड परिसर में वृद्धों के बीच कंबल तथा छात्र/छात्राओं के बीच साईकिल का किया गया वितरण

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तथा लाभ पहुँचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता : ममता देवी

गोला(रामगढ़)।सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थानीय विधायक ममता देवी, प्रमुख गीता देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला परिषद सदस्य द्वय सरस्वती देवी, रेखा सोरेन तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.सुधा वर्मा के उपस्थिति में गोला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के निर्धन वृद्धों के मध्य 115 कम्बलों का वितरण किया गया। साथ हीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के बीच 263 साईकिलों का भी वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना हीं वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। इस कड़ाके की ठंड में वृद्ध लाभूकों का हावभाव देखते हीं बन रहा था तथा उनके चेहरे प्रफुल्लित थे। इधर साईकिल मिलने से सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे काफी उत्साहित थे तथा साईकिल मिलने से उन्हें सुगमता से विद्यालय पहुँचने में सुविधा होगी। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.सुधा वर्मा ने बताया कि इस प्रकार की वितरण कार्यक्रम का सिलसिला गोला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अनवरत आगे भी जारी रहेगा। मौके पर बीपीओ कामाख्या प्रसाद, प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष संतोष सोनी, कमाल शहजादा, बीस सुत्री सदस्य गौरीशंकर महतो, सुनील कुशवाहा, गुलाम सरवर, प्रीतम झा, मासूक अंसारी, कौशर रजा,कम्प्यूटर ऑपरेटर राजू सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply