उत्तराखंड के रहने वाले हैं डॉक्टर संजीव लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्र भी रहे हैं
भारत में पहली बार हुआ है इस तरह का आपरेशन
देहरादून। उत्तराखंड की आबोहवा में पले-बढ़े डॉक्टर संजीव खुलबे ने सर्जरी के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
उत्तराखंड के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।दरअसल हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में हुई एक सर्जरी में डॉक्टर संजीव खुलबे ने देश में पहली बार इस पद्धति से शल्य चिकित्सक की है।
असल में हैदराबाद में एक 40 वर्षीय मरीज का माइटरल वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। देश में यह पहला जटिल आपरेशन अपोलो अस्पताल, जुबली हिल्स हैदराबाद के सीटीवीएस सर्जन डॉक्टर संजीव खुलबे की टीम द्वारा किया गया जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। बता दें कि अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज को दो बार हृदयाघात हुआ डॉक्टरों की टीम ने कार्डियोवरट करके मरीज को पुनर्जीवित किया गया।
उसके बाद मरीज को उच्च आयनोटरोपिक सपोर्ट पर रखा गया। मरीज की स्थिति सामान्य होने पर मेडिकल टीम ने एमवी रिप्लेसमेंट सर्जरी करने का फैसला लिया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि डॉक्टर संजीव खुलबे लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के छात्र भी रहे हैं।
गर्व की बात यह है कि भारत में पहली बार इस पद्धति से इस तरह का जटिल आपरेशन हुआ है। बातचीत के दौरान डॉक्टर संजीव खुलबे ने इस सफल आपरेशन का श्रेय अपनी टीम को दिया है।