प्लेसमेंट एजेंसी का निविदा रद्द करने की मांग

कांकेर। जिला के सभी नगरीय निकायों में प्लेसमेंट एजेंसियों के ठेका रद्द करने के साथ ही सभी नगर पालिका एवं पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों पर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच ने आज जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपकर किया है।
आज संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि जिला के कांकेर नगर पालिका एवं अन्य सभी नगर पंचायतों के प्लेसमेंट एजेंसी को जिन नियम और शर्तों के आधार पर ठेका दिया गया था प्लेसमेंट एजेंसियों ने उन नियम और शर्तों का खुले आम उल्लंघन किया है।
जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में मजदूर मंच ने निविदा के नियम और शर्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि ठेकेदार किसी भी कर्मचारी को निर्धारित तिथि पर वेतन का भुगतान नहीं करता है।जब कि निविदा के नियम में उल्लेख है कि अगर माह के 7 तारीख को वेतन का भुगतान नहीं होता है तो ठेकेदार से प्रतिदिवस 200 रुपए की दर से अर्थदंड वसूल किया जाएगा और आवश्यकता होने पर निविदा निरस्त भी किया जा सकता है।प्रतिनिधिमंडल ने इसी आधार पर निविदा निरस्त करने की मांग जिलाधीश से किया है।
इसके अलावा किसी भी कर्मचारियों को ई एस आई के पहचान कार्ड नहीं दिए जाने की बात भी ज्ञापन में उल्लेखिक किया गया है। ई एस आई के कार्ड नहीं मिलने के कारण कर्मचारी और उनके परिवार के सभी आश्रित सदस्यों को चिकित्सा की सुविधा से वंचित होते हुए आ रहे है। सफाई कर्मचारियों को ड्रेस कोड नहीं दिए जाने की शिकायत भी उक्त ज्ञापन में किया गया है साथ ही कर्मचारियों से पीएफ की राशि कटौती के बाद भी पीएफ फंड में जमा नहीं करने की बात भी उठाया गया है।
प्रतिनिधिमंडल का स्पष्ट मानना है कि ठेकेदार के इन अन्याय को मुख्य नगर पालिका और पंचायत अधिकारी का समर्थन हासिल है इसलिए मुख्य नगर पालिका / पंचायतों अधिकारी पर भी कार्यवाही करने की मांग किया गया है।
जिलाधीश ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।इस संबंध में नगर पालिका कांकेर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी एक पृथक ज्ञापन सौंपा गया है।जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों से सहमति व्यक्त करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में नजीब कुरेशी,सुखरंजन नंदी,ओमप्रकाश देवांगन के अलावा छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट यूनियन,छत्तीसगढ़ विद्युत मजदूर यूनियन और राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply