देहरादून। नववर्ष 2025 और शीतकालीन चारधाम यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन ने गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के अधिकारियों सहित सभी जनपद प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी और नैनीताल में यातायात सुगम बनाने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी होटलों और रिजॉर्ट मालिकों को संभावित भीड़ के लिए सतर्क रहने और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। पीएसी की 25 कंपनियां, एसडीआरएफ की 32 टीमें और अग्निशमन दल विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, यातायात प्रबंधन के लिए मार्गों का चिन्हीकरण और पार्किंग स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर, यातायात डायवर्जन प्लान और मौसम की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की जा रही है।
राज्य के हर जनपद में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ड्रंकन ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस मुख्यालय हर दो घंटे में स्थिति रिपोर्ट ले रहा है। शीतकालीन चारधाम यात्रा के मार्गों पर बर्फबारी के कारण अवरोधों को दूर करने के लिए जेसीबी और वैकल्पिक स्थानों की व्यवस्था की गई है।
उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि नववर्ष और चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।