देहरादून। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद देहरादून के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में शीतलहर और बर्फबारी से बचाव के लिए 28 दिसम्बर से 4 जनवरी 2025 तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
भारत मौसम विभाग और एनडीएमए की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ शीतलहर का असर रहेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आदेश के मुताबिक कक्षा 12 तक सभी सरकारी, निजी और गैर-सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां रहेंगी। इस फैसले से बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा और सभी संबंधित विभागों को आदेश का पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।