हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम के वार्ड 16 शिवलोक कॉलोनी निवासी भाजपा नेता बाबू अपने समर्थकों के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो गए। जिसे कांग्रेस ने जोर शोर से हाइलाइट किया। मगर बाबू ने शाम होते-होते कांग्रेस को बाय-बाय कह दी और सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर भाजपा और संघ के प्रति निष्ठा जताई।
कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर की उपस्थिति में महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने बाबू और उनके समर्थकों को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी। लेकिन कुछ घंटों बाद ही बाबू ने फेसबुक पर भाजपा के नगर विधायक मदन कौशिक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए भाजपा और संघ के प्रति आस्था जताते हुए अपने प्रति दुष्प्रचार का आरोप जड़ दिया। फेसबुक पर की गयी पोस्ट में बाबू ने कहा कि वे बचपन से ही संघ के स्वयंसेवक रहे हैं। उनकी विचारधारा भाजपा के साथ हैं। मरते दम तक भाजपा के साथ रहेंगे। वे हिंदूवादी विचारधारा को सपोर्ट करते हैं। भाजपा कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए कार्य करते हैं। कुछ लोगों ने उनकी गलत पोस्ट डालकर भ्रमित करने का काम किया है। पोस्ट में बाबू ने आगे लिखा कि भाजपा जिंदाबाद, मदन कौशिक जिंदाबाद। राजनीति में बाबू की इस पूरी कवायद को टिकट वितरण से जोड़कर देखा जा रहा है।