कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण समारोह आयोजन किया गया।यह छात्रवृत्ति गिरजा फाउंडेशन के द्वारा गिरजा ज्ञान छात्रवृत्ति योजना के तहत दी गयी।इस कार्यक्रम का आयोजन पढ़ेगा भारत,तो बढ़ेगा भारत के उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए किया गया।साथ ही विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत गिरजा फाउंडेशन के प्रमुख मेजर डॉ सत्य प्रकाश,अध्यक्ष ज्वाला सिंह विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी एवं प्राचार्य उमेश प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर मेजर डॉ सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और संकल्प की प्रशंसा की। इसके बाद परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा षष्ठ से दशम तक के विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की गई और उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह छात्रवृत्ति उनके लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन है, जो उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने अपने शिक्षकों और गिरजा फाउंडेशन को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का संचालन आचार्या डॉ गायत्री पाठक के द्वारा किया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य मिथिलेश कुमार खन्ना,इंद्रजीत कुमार सिंह,शम्मी राज,राकेश सहाय,बच्चूलाल तिवारी,अमित झा,अनूप झा,शशि कान्त आदि की प्रमुख भूमिका रही।