कुंदरुकलां श्राद्ध कर्म में शामिल हुए गिरिडीह चंद्रप्रकाश सांसद व मांडू विधायक तिवारी महतो

रजरप्पा। रामगढ़ प्रखंड के कुंदरु कला गांव मे देर रात श्राद्ध कर्म में शामिल हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो शामिल हुए,पिछले एक सप्ताह पूर्व मे चंद्रप्रकाश चौधरी के वाहन चालक सोहन महतो के पिता स्व चोलाराम महतो (70 वर्ष) के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्राद्धकर्म मे शामिल हुए इस मौके पर देर रात गिरिडीह सांसद एवं मांडू विधायक शामिल होकर फोटो चित्र पर श्रद्धांजलि दी गई व नमन किया गया,तत्पश्चात शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया गया!इस अवसर पर रामगढ़ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो,सोहन महतो, संजय महतो,सुरेश महतो,मोहनलाल महतो, सोनाराम महतो, उमाशंकर महतो,मंगल महतो, प्रवीण कुमार, महतो,मनोज महतो,रमेश महतो, श्रीकांत भारती सहित पुरे परिजन शामिल थे!

Leave a Reply