कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में सीसीएल रजरप्पा के द्वारा चलाये जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को विद्यालय में सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों,शिक्षकों और समाज में ईमानदारी, नैतिकता, और पारदर्शिता के मूल्यों को बढ़ावा देना था।छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली और यह संकल्प लिया कि वे हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे।भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता जागरूकता पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में निबंध लेखन में प्रथम तन्नु भट्टाचार्य,द्वितीय स्वेता कुमारी एवं तृतीय स्थान वर्षा कुमारी ने प्राप्त किया।जिन्हें पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने कहा यह प्रतियोगिता छात्रों को न केवल अपने विचार प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करती है, बल्कि उन्हें समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के प्रति सचेत भी करती है।वही सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी आशीष झा ने सत्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हमारे समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए ईमानदारी और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप प्राचार्य उमेश प्रसाद उपस्थित थे।इस प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य मिथिलेश कुमार खन्ना आचार्या डॉ. गायत्री पाठक,आरती झा,अनिल कुमार त्रिपाठी,दिलीप सिंह,शशि कान्त आदि की प्रमुख भूमिका रही।