स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वाधान में देश भर में चलाए जा रहे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अभियान के अंतर्गत आज रुड़की सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष के नीचे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों व अन्य लोगों ने भाग लिया। राष्ट्रगान के बाद सभी ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन साहित्यकार एवं अमर शहीद जगदीश वत्स के भांजे डॉ. श्री गोपाल नारसन ने अपने उद्बोधन में इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानी तथा शहीद ही वास्तव में हमारे देश के गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक हैं, जिनके प्रति हम सबको अपनी कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए। इस अवसर पर अरविंद चौबे ने बताया कि उनके बाबा जी भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे लेकिन जेल में आग लग जाने के कारण समस्त रिकार्ड नष्ट हो गया था,इस संदर्भ में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि यह समस्या केवल चौबे जी के साथ ही नहीं , बल्कि हममें से अधिकांश उत्तराधिकारियों की यही विडंबना है कि उन्हें भी अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में प्रामाणिक एवं सटीक जानकारियाॅं नहीं हैं । उन्होंने सभी उत्तराधिकारियों से अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों /शहीदों के संबंध में प्रमाणिक जानकारियाॅं एकत्रित करें तथा उन्हें लिपिबद्ध करें। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में संगठन की ओर से यदि कोई स्वतंत्रता सेनानियों का सामूहिक परिचय/इतिहास पुस्तक रूप में प्रकाशित किया जाएगा तो उस समय यह जानकारियाॅं महत्वपूर्ण साबित होंगी। संस्था अध्यक्ष देशबंधु ने सभी का आभार ज्ञापित किया आज के आयोजन में मोहम्मद मतीन, रणवीर सिंह रावत,अरविंद चौबे, हरिशंकर सैनी, हरपाल सिंह आर्य तथा एसपी कौशिक आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन के बाद ब्लॉक रुड़की स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ पर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अध्यक्ष देशबंधु ने स्मृति स्तंभ की समुचित साफ- सफाई न होने पर आक्रोश जाहिर किया तथा संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि वह स्मृति स्तंभ के आस-पास साफ- सफाई कराना सुनिश्चित करें। स्मृति स्तंभ पर साफ- सफाई न रहने के कारण श्रीगोपाल नारसन ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा इसे सम्बंधित अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान और उपेक्षा का द्योतक बताया।
संस्था की कार्यकारिणी के सदस्य नवीन शरण निश्चल के मार्गदर्शन में ब्लॉक भगवानपुर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ पर भी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों द्वारा राष्ट्रगान के पश्चात अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों/ शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर सर्वश्री राजीव सैनी, मोहित सैनी, कविता सैनी, मधुबाला, रंजीता, कमलेश सैनी तथा प्रवीण सैनी आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे। हरिद्वार के शहीद जगदीश वत्स पार्क में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें ललित चौहान, वीरेंद्र गहलोत, अरविंद कौशिक ,मंजुला भारती आदि मौजूद रहे।