रामगढ़। रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर देर रात को चितरपुर अंचल अंतर्गत बालू खनिज के अवैध परिवहन/ खनन के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के दौरान रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हाईवा एवं वाहन संख्या JH 01DB- 3201 एवं ट्रक रजिo न o CG0BAS-8377 पर लगभग 1155 घन फिट बालू लदा पाया गया। जांच के क्रम में वाहन में एम एस आदित इंटरप्राइजेज अंकित चालान में 400 सीएफटी एवं 500 सीएफटी है वहीं दोनों वाहनों के जांच में लगभग 800 सीएफटी एवं 1000 सीएफटी पाया गया जिसके उपरांत रजरप्पा थाना में हाईवा एवं ट्रक वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की छति, माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण के आदेश का उल्लंघन तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के धारा 4/21, झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 यथा संशोधित के नियम 4/54 एवं The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining Transportation and Storage) Rule 2017 के नियम 9/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।