हिंदी भाषा हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है- डॉ अनामिका

चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-I के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अथिति रामगढ़ महाविद्यालय की हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका, विशिष्ट अतिथि के रूप में चितरपुर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य  अशोक कुमार उपाध्याय तथा अतिथि के रूप में चितरपुर इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य  रणवीर कुमार के साथ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा उपस्थित थीं।
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा सभी अतिथियों को बुके एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं के द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर एक नाटक प्रस्तुत की गई। स्वागत भाषण एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. उत्तम कुमार ने दिया। छात्रों को संबोधित करते हुए  अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा की हिंदी को सम्मान देने से ही हिंदी भाषा समृद्ध होगी, जिससे इस विशेष दिवस की गरिमा और बढ़ेगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा ने कहा की हिंदी हमारी पहचान है, यह हमारे देश का गौरव है हमें अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अनामिका ने कहा की हिंदी भाषा हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है, और उसे संवारने देने की ज़िम्मेदारी हमारी है। हिंदी भाषा से प्रेम करें उसे हीनता और हेय की नज़रों से ना देखें। अंग्रेज़ी भी सीखें पर उसे एक कौशल की तरह व्यहवार में लाएं। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की छात्रा जान्हवी दुबे और कुमकुम कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। अंत में प्रो. जूही उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. ज्योति कुमारी, प्रो. मनोज झा, प्रो. कुरूतल ऐंन, प्रो. रेवालाल पटेल, प्रो. शबाना अंजुम, दीपक कुमार, प्रो. मीना मुंडा, जफरुल हसन खान, रवि कुमार, पिंटू प्रजापति, सोनू कुमार, आसिया आफ़रीन, राजेश तिवारी, राहुल, प्रकाश, पूनम, करमी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply