रजरप्पा। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में स्वच्छता हीं सेवा अभियान 2024 की शुरुआत आज अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिला कर किया गया। सीएसआर अधिकारी आशीष झा ने उपाथित अधिकारियों तथा कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया की 15.09.2024 से शुरू हुआ यह अभियान का समापन 02.10.2024 को स्वच्छ भारत दिवस के आयोजन के साथ होगा। इस दौरान सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र द्वारा कई गतिविधियां की जाएंगी जैसे स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन, ग्राम सभा बैठ, वृक्षारोपण, सफाई अभियान, सफाई मित्रों हेतु कल्याण कार्यक्रम, पदयात्रा आदि। इस वर्ष स्वच्छता हीं सेवा, 2024 का मुख्य थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है, जिसके मुख्य बिंदु लक्षित सफाई इकाई, स्वच्छता में जन भागीदारी तथा सफाई मित्र हैं। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र द्वारा आस पास के अभी ग्रामीणों से अपील की गई की अपने घर, मुहल्ले तथा गांव को साफ एवं स्वच्छ रखें।
इस अवसर पर सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सिम्मी सुप्रिया टोपो, विनय कुमार, आभास शिखर, संदीप बोरकर, धर्मेंद्र सिंह, प्रणव, विकास राय, संजय तिवारी आदि उपस्थित थे।