प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा के लिए आजसू पार्टी विधानसभा में कृत संकल्पित है: सांसद चंद्रप्रकाश

युवा आजसू का फुटबॉल व वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला सम्पन्न

रजरप्पा। चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के रजरप्पा स्टेडियम DAV खेल मैदान में युवा आजसू द्वारा आयोजित (अंतर पंचायत) प्रखंड स्तरतीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को भूचुनगडीह (ज़ोराकाठ) बनाम सेवई उत्तरी (SK नगर)के बीच खेला गया।खेल के दरम्यान में 1-1 गोल से बराबरी रही उसके बाद प्लेंटी शूट आउट में भूचुनगडीह ने 5-4 से भूचुनगडीह ने जीत दर्ज की और फाइनल का खिताब अपने नाम किया। वही वॉलीबॉल में महिला टीम में माइल एवं मारांगमर्चा के बीच मारांगमर्चा(apex school) 2-0 से जीत दर्ज की एवं वॉलीबॉल पुरुष टीम में सेवई उत्तरी रजरप्पा क्लब v/s माइल के बीच खेला गया जिसमें माइल की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की
फुटबॉल मेन ऑफ द मैच-राजेश हांसदा
मेन ऑफ द सीरीस-राकेश मुर्मू
वॉलीबॉल महिला मेन ऑफ द मैच-खिलनती कुमारी
मेन ऑफ द सीरीज-खिलनती कुमारी
वॉलीबॉल पुरुष मेन ऑफ द मैच-नवीन
मेन ऑफ द सीरीज-रणविजय प्रसाद
इससे पहले मैच का उद्घाटन संयुक्त रूप से गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी एवं रामगढ़ विधानसभा की रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल और किक मारकर किया। मुख्य अतिथि सांसद चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि गांवों से आजसू पार्टी प्रतिभा की खोज करती है। चितरपुर वर्तमान समय में खेल के मामले में काफी आगे पहुंच चुकी है। आगे भी प्रयास जारी रहेगा। शत-प्रतिशत बिजली, ओडीएफ जिला घोषित हुआ है। वही विधायक सुनीता चौधरी ने कहा आजसू के प्रयास से शिक्षा में गोला में पॉलिटेक्निक कॉलेज, महिला इंजीनियरग कॉलेज, आइटीआइ कॉलेज का निर्माण किया गया है।
विशिष्ट अतिथि – युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी,केंद्रीय सचिव अमृत लाल मुंडा,इंतेकाफ आलम,झारखंड एथलेटिक संघ के के अध्यक्ष सीडी सिंह,पूर्व जिला पार्षद गोपाल चौधरी,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,आजसू नेता मुकेश सिन्हा,जगदीश महतो,भूचुनगडीह मुखिया सुनीता देवी,प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक,कार्यकारिणी अध्यक्ष भानु प्रकाश महतो,आदिवासी महासभा के जिला सचिव अशोक राम बेदिया, आजसू नेता प्रयाग मांझी।फुटबॉल रेफरी
संतोष कुमार, मोहित मुंडा, कार्तिक साव, भीम हेमब्रम, युगेश हेंब्रम, ओम नायक, राकेश मुर्मू।वॉलीबॉल रेफरीशिवलाल महतो,नूतन कुमार महतो,प्रभाकर कुमार,चंदन ज्वाला,सौरभ राहुल।
अध्यक्षतासुबीन तिवारी
संचालन अजय बंगाला इस
मौके पर मुख्य रूप से चितरपुर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार आजसू छात्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष लालू महतो,अजय बंगाली,प्रयाग मांझी,अमरेश चौधरी,सुमंत चौधरी,पवन करमाली,श्रवण चित्रा,जोगी महतो,दीपेश देव,कृष्ण कुमार,राहुल दास,फागू आर्या,अनिल ओहदार,नरेंद्र चौधरी,सुब्रमण्यन,संजीत पटेल,तेजू महतो,विजय साव,आदि थे।

Leave a Reply