आजादी के 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रदेश के सबसे बड़े डी ए वी,पीजी कॉलेज देहरादून में भी भव्यता के साथ इस कार्यक्रम को मनाया गया l
प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार द्वारा परेड की सलामी लेते हुए ध्वजारोहण किया गया l
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए शिक्षकों एवं छात्रों से देश भक्ति की भावना के साथ अपने कर्तव्य के निर्वहन करने की अपेक्षा की है l
देश के प्रति प्रेम एवं सामाजिक ज़िम्मेदारियों के प्रति जागरूकता पैदा करने के ध्येय प्राचार्य द्वारा प्रेरित कर तथा झंडा दिखा कर तिरंगा रैली निकाली गई ।
तदोपरांत समाज एवं पर्यवाणीय चेतना के दृष्टिगत तथा प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से “एक पेड़ माँ के नाम “ को आधार बना कर वृहद स्तर पर कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों ने कॉलेज मे वृक्षारोपण कार्यक्रम को भी संपादित किया ।
युवाओं में फैलती नशे की प्रवृत्ति के प्रति अभियान का शुभारंभ करते हुए युवाओं में नशा मुक्ति पर जोर दिया गया, तथा कॉलेज में छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० सुनील कुमार ने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे छात्रों में नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करेंगे ।
डी ए वी पीजी कॉलेज के परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉक्टर राम विनय सिंह द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर अंजू सिंह के संदेश को भी पढ़ा l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षक, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की l