पेरिस ओलंपिक में सिंधु पदकों की हैट्रिक से चूक गईं

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पेरिस ओलंपिक में सिंधु पदकों की हैट्रिक से चूक गईं, उन्हें अंतिम 16 के मैच में उन्हें शिकायत झेलनी पड़ी है। इससे पहले सिंधु ने पेरिस में लगातार दो मैच जीते थे। चीन की ही बिंग जियाउ ने सिंधु को 21-19, 21-14 से पराजित किया।

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने बुधवार को महिला एकल में ग्रुप एम में टॉप पर रहने के बाद पेरिस 2024 के राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने अपने दुसरे और अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराया था। भारतीय ने इससे पहले अपने पहले मुकाबले में मालदीव की फथीमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-9, 21-6 से पराजित किया था।

बिंग जियाओ ने इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। बता दें कि, सिंधु ने तोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक के मुकाबले में एक अगस्त को ही बिंग जियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता था।

Leave a Reply