जम्मू। वार्षिक अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 5,400 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था मंगलवार को जम्मू शहर से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों के अनुसार 3880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या सोमवार शाम को 2,07,016 तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि 1,117 महिलाओं और 18 बच्चों सहित तीर्थयात्रियों का बारहवां जत्था सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में 213 वाहनों में सवार होकर सुबह 3.13 बजे भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 124 वाहनों में सवार 3,462 तीर्थयात्रियों ने 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग को चुना जबकि 89 वाहनों में सवार 1,971 श्रद्धालुओं के दूसरे समूह ने 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग को चुना।
52 दिवसीय यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को कश्मीर के बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों से शुरू हुई थी और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे।