कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में सीसीएल रजरप्पा के द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में शुक्रवार को विद्यालय में स्वच्छता पर आधारित निबंध, पेंटिंग व क्विज का आयोजन किया गया। इसमे कक्षा नवम से बारहवीं तक के भैया बहनों ने भाग लिया। बच्चों ने व्यक्तिगत स्वच्छता से स्वस्थ भारत विषय पर निबंध लिखे व क्विज के माध्यम से खुद सीखा और बड़ों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता में आराध्या, साधना,तन्नु,पूजा,रूही,जनिशा,कुमारी मानशी, मनीता, रागिनी,नूतन,अनुष्का,स्पर्श,अनुराग,राज रंजन,अंकित,निखिल,प्रियंशु,प्रेम प्रकाश,नीरज,आयुष,अमन,दुर्गेश आदि भैया बहनों ने भाग लिया।इस अवसर पर सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी आशीष झा ने कहा कि स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह बसा लो कि वो आपकी एक आदत बन जाये। यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ्य नहीं रह सकता है। सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य है।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद एवं विकास कुमार उपस्थित थे।इस प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में विद्यालय आचार्या गायत्री पाठक,बचूलाल तिवारी,अनिल त्रिपाठी,गायत्री कुमारी, सेखर कुमार,शशि कान्त आदि की प्रमुख भूमिका रही।