रांची। सतर्कता विभाग सीसीएल मुख्यालय रजरप्पा क्षेत्र के तत्वाधान में सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के द्वारा “सिविल संविदा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक बिनोद कुमार ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा की जाने अंजाने में या जानकारी के अभाव में कई बार हमलोगों से कॉन्ट्रैक्ट करने में कोई चूक हो जाती है। इस तरह के कार्यशाला से सिविल क्षेत्र से संबंधित संविदा करने में काफी फायदा होगा और गलती में कमी आयेगी। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर स्टाफ अधिकारी (सिविल) विमल कुमार आजाद उपस्थित थे। कार्यक्रम में बरका सयाल, अरगडा, बरकाकाना, हजारीबाग तथा रजरप्पा क्षेत्र के 46 अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद प्रस्ताव सहायक प्रबंधक आशीष झा ने किया। इस अवसर पर परियोजना परियोजना पदाधिकारी (र.वा.प.) वी. मोहन बाबू, स्टाफ अधिकारी (का.) मनोज कुमार, क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी एस. के. चौधरी सहित समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।