भाजपा को प्रभु राम ने सजा दी है : डा. प्रतिमा सिंह

देहरादून । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्त डॉ. प्रतिमा सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सनातनियों ने नरेन्द्र मोदी व भाजपा को भव्य राम मन्दिर निर्माण की नहीं अधूरे मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की सजा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार अपनी राजनैतिक स्वार्थसिद्धि के लिए सनातन धर्म के सबसे बडे धार्माचार्यों तथा भगवान के प्रतिनिधि चारों पीठों के शंकराचार्यों का अपमान करते हुए आधे-अधूरे मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की उसकी सजा भाजपा को मिली है।
डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि भाजपा ने सनातन धर्म को केवल अपनी राजनैतिक महत्ताकांक्षा को पूरा करने का साधन बना कर देश के लोगों के मन में साम्प्रदायिकता का बीज बोने का काम किया परन्तु देश की जनता ने देश के संविधान और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा की। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पूरे चुनाव मे गाते रहे कि मोदी राम को लाये हैं परन्तु वे अपनी राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि में यह भी भूल गये कि वे भगवान श्री राम सदियों पूर्व आ गये थे जिन्होंने सनातनियों को मर्यादा का पाठ पढ़ाया था परन्तु भाजपा नेताओं ने श्रीराम द्वारा बतायी गई सारी मर्यादाओं का उलंघन किया और धर्म को राजनीति का हथियार बनाया जिसकी सजा उन्हें करारी चुनावी हार के रूप में मिली।

Leave a Reply