देहरादून। प्रचंड गर्मी से आमजन परेशान हैं। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर खरीदने पहुंच रहे हैं। इससे इलेक्ट्रानिक बाजार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। बढ़ते तापमान को देखते हुए बाजार में कूलर से ज्यादा एयर कंडीशनर (एसी) की मांग है!
बीते वर्ष के मुकाबले इस बार एसी की मांग तीन गुना तक बढ़ गई है। वहीं दाम भी पांच से सात प्रतिशत तक बढ़े हैं। इसके बाद भी स्थिति यह है कि बुकिंग करने के हफ्ते से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। स्थानीय डीलरों का कहना है कि एसी की मांग में वृद्धि की तुलना में आपूर्ति कम है। इससे एसी की डिलीवरी और इंस्टालेशन में लगने वाला समय बढ़ गया है।
Next Post