डीएवी रजरप्पा में हुआ निधि आपके निकट शिविर का आयोजन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में निधि आपके निकट शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे दिल्ली से आए हुए विभाग के क्षेत्रीय आयुक्त एवं सेंट्रल ऑब्जर्वर श्री एस मुर्गबेल , क्षेत्रीय कार्यालय राँची से जिला नोडल पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार व वरिष्ठ सुरक्षा सहायक  प्रमोद कुमार अधिकारी के साथ-साथ डीएवी विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. एस के शर्मा के साथ विद्यालय के लगभग पचास शिक्षक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में भाग लेकर शिक्षकों ने अपनी अपनी–अपनी शिकायतों व दावों का समाधान किया। भविष्य निधि से संबंधित अनेक प्रकार के प्रश्नों का सही उत्तर विभाग से आए अधिकारियों ने दिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंतिम छोर तक पहुंचने वाले श्रमिकों तक पहुँचना और भविष्य में पेंशन से संबंधित होने वाली परेशानियों का समाधान करने का प्रयास किया गया। पात्रता व छूटे हुए नियोक्ता, कर्मचारी, पेंशन भोगी और उनके संगठन इपीएफओ द्वारा चलायी जानी वाली योजनाओं के तहत भूमिकाओं से अवगत होने, शिकायत व दावों के निपटारे के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी शिकायतें और दावों के निपटारा की अपील की गयी है। सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य श्री एस के शर्मा ने आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि भविष्य निधि के अधिकारीगण हमारे विद्यालय में आए और शिक्षकों की अनेक समस्याओं से रूबरू होकर उसके समाधान के बारे में बताया। प्राचार्य महोदय ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया कि अपने महत्वपूर्ण समय में से थोड़ा समय निकालकर शिक्षकों की भविष्य निधि से संबंधित दुविधा को दूर किया ।

Leave a Reply