कोरोनेशन अस्पताल में आग लगी

देहरादून। कोरोनेशन चिकित्सालय के द्वितीय तल के बर्न वार्ड में आज सुबह 5.30 पर शार्ट सर्किट के कारण आग लगी, आग से वार्ड के बेड और फंखे अन्य सामग्री बुरी तरह जल गई। गनीमत रही है कि बर्न वार्ड में कोई मरीज भर्ती नही था वार्ड के द्वितीय तल सर्जिकल वार्ड में 18 मरीज भर्ती थे वहां बहुत सारा धुऐं भर जाने के कारण अफरातफरी का माहौल रहा। सर्जिकल वार्ड से 18 मरीजों में 10 मरीज ICU में शिफ्ट किये और 8 मरीजों को अन्य सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट कराया।

Leave a Reply