ऋषिकेश। ऋषिकेश अभिसूचना विभाग ने विस्थापित कॉलोनी अपार्टमेंट में विभाग को बिना सूचना दिए विदेशियों को अपने यहां ठहराए जाने को लेकर स्थानीय कोतवाली में दो लोगों के विरुद्ध विदेशी अधिनियम का उलंघन किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
अभिसूचना विभाग ऋषिकेश की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि विस्थापित कॉलोनी स्थित स्पाती अपार्टमेंट में सार्थक बांगा और संजय कपूर बिना विभाग को सूचना दिए अपने अपार्टमेंट में विदेशियों को काफी समय से ठहरा रहा था, जिसकी सूचना विभाग को मिल रही थी, जिसके बाद विभाग ने दोनों को नोटिस भी जारी किया था। इसके बावजूद भी उक्त दोनों लोग विदेशी अधिनियम का उल्लंघन कर रहे थे, जिसके बाद विभाग ने उक्त दोनों लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विदेशी अधिनियम (7) का उल्लंघन किए जाने पर मुकदमा दर्ज कर दिया।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऋषिकेश क्षेत्र में धर्मशाला लॉज, होटल और निजी आवास पर बिना अनुमति के यदि कोई भी व्यक्ति विदेशियों को ठहराएगा तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।