देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को है। चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। लक्ष्मी राणा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अनिल बलूनी का समर्थन किया है।
गढ़वाल लोकसभा से उम्मीदवार अनिल बलूनी को लक्ष्मी राणा ने अपना समर्थन दिया है। लक्ष्मी राणा कांग्रेस पार्टी से 09 मार्च को इस्तीफा दे दिया था। अब उन्होंने खुलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र का समर्थन करना शुरू कर दिया है।
लक्ष्मी राणा ने एक जारी वीडियो में कहा है कि पिछले महीने 9 मार्च को मैंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया। कांग्रेस से 27 सालों से जुड़ी रही। एक महीने के आत्मचिंतन के बाद नवरात्रि के पवित्र पर्व के दौरान मैंने संकल्प लिया कि एक सक्रिय राजनीतिज्ञ और राष्ट्रचिंतक के रूप में मुझे राष्ट्रहित में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना समर्थन देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए मैं प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए पौड़ी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करती हूं। और आप सभी से मैं विनती करती हूं कि गढ़वाल लोकसभा से भाई अनिल बलूनी के लिए आगे आएं।