सिलीगुड़ी: निस्वार्थ सेवा की तरफ से हावड़ा सावंत पॉइंट स्कूल जहां दिव्यांग बच्चों रहते हैं वहां के बच्चों को भोजन बनाने की सामग्री। दूध, मैगी ,फ्रूटी, केक, कापी पेंसिल, नहाने के साबुन से लेकर अलग-अलग तरह की सामग्रियां निस्वार्थ सेवा की तरफ से सभी सदस्यों ने उन्हें भेंट की। मालूम हो की निस्वार्थ सेवा संघ एक सामाजिक संस्था है जो समाज के जरूरतमंदों के लिए हर छोटे बड़े से लेकर बड़े-बड़े कार्य करती है एक तरफ जहां स्कूली बच्चों के लिए वही पीने के पानी को लेकर हर गली कूचे में पानी लगवाने के कार्य से लेकर बड़े-बड़े धार्मिक अनुष्ठान भी निस्वार्थ सेवा नामक संस्था पूरे साल आयोजित करती रहती है। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से उपस्थित थी। सरिता सिंघल, संगीता कोठारी,बबीता भोपाल, मधु अग्रवाल, आभा अग्रवाल, अंजू मंत्री सभी ने बच्चो के साथ काफ़ी समय बिताया उनके साथ कई तरह के खेल भी खेले। अंजु मंत्री बताती है की कुछ करना किसी के लिए अच्छा लगता है। जब उनके चेहरे पर मुस्कान आती है । वही बबीता भूपाल ने कहा मैं कोशिश करती हु की किसी के लिए कुछ करू जो भी मुझसे संभव हो।