लिटिल फ्लावर्स विद्यालय की स्थापना दिवस हुई संपन्ना

गोला, रामगढ़ : रजरप्पा रोड़, विद्या नगर कुसटेगढ़ा स्थित लिटिल फ्लावर्स स्कूल में वार्षिक स्थापना दिवस मनाई गई l जिसमें मुख्य अतिथि चितरपुर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत और स्वागत भाषण के साथ हुआ l विद्यालय के छोटे – छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटक व संगीत के माध्यम से शिक्षा के महत्व को , आए हुए अतिथिगणों के सामने प्रस्तुत किया गया l सभी अतिथियों को बच्चों ने अपनी कला से मंत्र मुग्ध कर रखी l
मुख्य अतिथि ने कहा कि मैंने अपनी 40 वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित किया l चितरपुर कॉलेज व चंद्रप्रकाश चौधरी इंटर कॉलेज , गोला में प्राचार्य पद पर रह कर शिक्षा के महत्व को समझाने का कार्य किया है और आगे भी करता रहूंगा l मैं चाहता हूँ कि गांवों में शिक्षा के महत्व को अधिक से अधिक लोग समझें और इसका लाभ उठावें l
अंत में उन्होने कहा की इस विद्यालय के बच्चों ने आज हमारे दिल को जीत लिए l सभी बच्चों को खुब पढ़ने और खुब आगे बढ़ कर अपना, अपने परिवार, समाज व देश का नाम रौशन करने का आशीर्वाद दिये l आगे भी हमारा सहयोग बना रहेगा, शिक्षा के लिए l
कार्यक्रम में संबोधन प्रोफेसर मनोज कुमार झा , मनोज कुमार, बालकृष्ण बेदिया, सुरेंद्र महतो, हाजी एच अनवर आदि ने बारी- बारी से किए l संचालक सुरेश कुमार शर्मा व पूनम शर्मा ने मंच का संचालन किए l
विद्यालय के द्वारा बेस्ट अभिभावक पुरुस्कार श्रीमती ललीता देवी व श्री बुलेट यादव को प्रमाण पत्र और मेडल चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया l
शिक्षकों में मिस आकांक्षा, दीपिका, मनिष, विजय ,अपरना ,सपना ने बच्चोंं को संवारने का कार्य किए l

Leave a Reply