गोला में 9 अप्रैल को भव्य रामोत्साव शोभा यात्रा का आयोजन : भागीरथ पोद्दार

आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की प्रखंड बैठक महादेव मंडप गोला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप प्रखंड सहमंत्री अभिषेक लाल खत्री एवं संचालन बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक राम करमाली ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल के जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार और मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर व विश्व हिंदू परिषद प्रखंड समिति के सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का विषय प्रवेश कराते हुए बजरंग दल प्रखंड संयोजक शिवा प्रजापति ने आगामी कार्यक्रम श्री रामोत्सव और बाबा साहेब की जयंती पर प्रकाश डाला।

बजरंग दल जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहां की इस वर्ष विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम पखवाड़े के रूप में 09 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सभी प्रखंडों, पंचायतो एवं गावों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसका प्रारूप धर्म सभा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ इत्यादि के रूप में कर सकते हैं और 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्थान पर समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर मानना का आयोजन करना है।
इसके बाद जिला मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर ने इन बातों पर विस्तार से विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि गोला प्रखंड मे 9 अप्रैल को रामोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमें भव्य श्री राम की मूर्ति गोला प्रखंड भ्रमण मे किया जाएगा तथा सभी पंचायत के कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों से शोभायात्रा लाने का प्रयास करेंगे। इस रामोत्सव शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता और मातृशक्ति तथा दुर्गा वाहिनी की मात्राएं एवं बहनें भी सहभागिता निभाएंगी।
आज के बैठक में प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख आशीष शर्मा, सत्संग प्रमुख सुभाष नायक, बलोपासना केंद्र प्रमुख सनी महतो, विद्यार्थी प्रमुख अनिकेत कुमार, मिलन केंद्र प्रमुख प्रेम प्रजापति, कुंदन कुमार कुशवाहा, शेखर कुमार, कृष्णा कुमार, रंजीत साव, आशीष प्रसाद, सुधु महतो, प्रीतम रजक विक्की स्वर्णकार, सुखलाल प्रजापति तथा गोला प्रखंड के भिन्न-भिन्न पंचायतो से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अनेको कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply