कैबिनेट मंत्री का पूर्व सैनिकों ने किया विरोध सांसद प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की सभा के लिए पहुंचे थे सैनिक कल्याण मंत्री

देहरादून। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सैनिकों की नाराजगी झेलनी पड़ी। बिलासपुर कांडली में पूर्व सैनिकों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर अपना विरोध प्रकट किया।सैनिक कल्याण मंत्री सांसद प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की सभा से निकले थे । इस दौरान पूर्व सैनिक और कुछ महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। कहा कि गांव में पेयजल की कोई योजना नहीं है।बलिदानी बहादुर सिंह बोरा की स्मृति में बनाए गए शौर्य द्वार पर उनका पद गलत वर्णित है।ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। स्कूल का निर्माण शिलान्यास के अर्से बाद भी नहीं हुआ है। कुछ अन्य समस्याएं भी उनके सामने रखी गई।पूर्व सैनिकों ने कहा कि तमाम समस्याओं को लेकर मंत्री से समय मांगा गया,पर समय नहीं मिला।इन्हीं सब बातों को लेकर मंत्री व पूर्व सैनिकों के बीच बहस भी हुई।बाद में वह वहां में निकल गए। इस दौरान विलासपुर कंडाली पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवन चंद भट्ट, मेहरबान सिंह राणा, आरएस रावत, लक्ष्मण सिंह खनका, राजेंद्र गुसाईं शामिल थे।

Leave a Reply