गोदियाल को नोटिस पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को सौंपी शिकायत

देहरादून। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग के नोटिस प्रकरण को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है।

पार्टी की ओर से आज फिर इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गयी।
इस मामले की जानकारी होने के तुरंत बाद कांग्रेस की ओर कल भी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया था। आज फिर से पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल से मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश गोदियाल के इनकम टैक्स विभाग, महाराष्ट्र द्वारा सम्मन दिए गये हैं और उन्हें 22 मार्च को वहां हाजिर होने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह सरकार के इशारे पर की जा रही है। कांग्रेस ने कहा कि गढ़वाल सीट से गोदियाल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर ही नहीं दे रहे बल्कि वे कई सर्वे रिपोर्टों में भी उनसे आगे हैं। ऐसे में आयकर के ये सम्मन गोदियाल को परेशान करने के लिए जारी किये गये हैं। प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से उम्मीद की है कि वह इस मामले में कार्यवाही करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, महामंत्री (प्रशिक्षण) महेंद्र सिंह नेगी, सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी व प्रदेश संयोजक विशाल मौर्य शामिल रहे।

Leave a Reply