रामगढ़। सरकार के निर्देशानुसार 9 से 23 मार्च तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की के निर्देशानुसार रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों से पोषण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों का वजन भी चेक किया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं को खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करने, एनीमिया से बचाव सहित विभिन्न प्रकार के फलों एवं सब्जियों से होने वाले फायदों के प्रति जानकारी दी गई वही सभी को दैनिक जीवन में शामिल की जाने वाली अच्छी आदतों के प्रति भी जागरूक किया गया। इसके साथ ही सभी को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के तहत मोटे अनाज को भोजन में शामिल करने एवं इससे होने वाले अनेक फायदों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।