सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चार पहिया वाहनों की हो जांच:चंद्रशेखर पटवा

रामगढ़। क्षेत्र में इनदिनों लगातार सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो गया है और चितरपुर आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 23 में असमय ही कोई ना कोई काल के गाल में समा जाता है।गौर करने की बात है की इधर गोला से रामगढ़ तक सड़क के दोनों ओर भारी आबादी क्षेत्र है बावजूद इसके इस मार्ग से चलने वाले ट्रेलर,ट्रक,बस के साथ अन्य चारपहिया वाहन अनियंत्रित गति से चलते हैं चाहें किसी की जान ही क्यों ना चला जाय उसकी इनको कोई परवाह नही है।

आये दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के लिए शराब का नशा प्रमुख कारण है शायद वाहन चालकों के दिमाग में यह बात बैठ गया है की नही होगी कोई जाँच तो कैसे आएगा शराब पर आंच।इधर चितरपुर निवासी सह झारखंड आंदोलनकारी चंद्रशेखर पटवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है कि एनएच-23 चितरपुर में प्रतिदिन दुर्घटनाएं घट रही है।इन्होंने कहा की दुर्घटनाएं ज्यादातर बड़े वाहनों के द्वारा हो रही है जिसमें चालक शराब के नशे में धूत रहते हैं।साथ ही कई वाहनों में ड्राइवर गाड़ी नहीं चलाता है बल्कि स्टेरिंग पर उप चालक बैठे होते हैं जिससे दुर्घटनाएं घट रही है।जिस प्रकार से जिला प्रशासन के द्वारा मोटरसाइकिल दुर्घटना रोकने के लिए प्रतिदिन हेलमेट चेकिंग किया जाता है उसी तरह बड़े वाहनों की भी जांच की जाए जिससे सड़क में होने वाले दुर्घटनाएं कम हो।

Leave a Reply