दिल्ली: बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के जलशोधन संयंत्र से जुड़े 40 फुट बोरवेल में आज (रविवार) सुबह एक बच्चा गिर गया। उसे बचाने का अभियान जारी है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी भी मौके पर पहुंची हैं।

दिल्ली अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 2 बजे केशवपुर मंडी के पास बोरवेल में बच्चे के गिरने की सूचना मिली थी। बोरवेल करीब 40 फुट गहरा और 1.5 फीट चौड़ा है। बाद में बचाव के लिए वहां राष्ट्रीय आपदा मोचल बल (एनडीआरएफ) की टीम भी पहुंची है। एनडीआरएफ बचाव के लिए समानांतर बोरवेल कर रही है।

Leave a Reply