नामांकन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

रामगढ़। रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय मांडू में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नामांकन को लेकर शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय विद्यालय मांडू में नामांकन हेतु 17 मार्च 2024 को मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ चयन परीक्षा हेतु केंद्र अधीक्षक एवं वीक्षक के प्रतिनियुक्ति, प्रश्न पत्र के सुरक्षित रखरखाव की व्यवस्था, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के क्रम में सफलतापूर्वक चयन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply