सिलीगुड़ी में राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

सिलीगुड़ी।उत्तर बंगाल में हिंदी भाषा और संस्कृति के विकास के लिए कार्यरत रंगमंच, हर साल की तरह होली के शुभ अवसर पर इस बार भी रंगमंच की तरफ से राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन सिलीगुड़ी में किया जा रहा है।
आज एक पत्रकार सम्मेलन में रंग मंच के अध्यक्ष करण सिंह जैन ने बताया कि आगामी 3 मार्च की तारीख को सिलीगुड़ी के दिन बंधु मंच में देश के उत्कृष्ट कवियों का आगमन हो रहा है, हर साल की तरह इस बार भी उत्तर बंगाल के लोग हंसी के ठहाको का खूब लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने बताया कि हंसना और हंसना ही अपने आप में जीवन की परी पूर्णता है, आज हम विभिन्न तरह के अवसाद और चिताओं में डूबे रहते हैं हमें हंसने का मौका नहीं मिलता या हम ऐसे हो गए हैं कि हंसते नहीं हैं । इसलिए लोगों को ऐसे कार्यक्रमों का इंतजार रहता है। इस राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन में वाराणसी से कमलेश राजहंस जी, छतरपुर मध्य प्रदेश से प्रकाश पटोरिया, इलाहाबाद से राधेश्याम भारती, लखनऊ से गीतकार डॉक्टर सुरेश, उन्नाव से प्रियंका शुक्ला, उत्तर प्रदेश से हाथरस राणा मुनि प्रताप सिंह, वही मध्य प्रदेश से मुकेश शांडिल्य, जी इस सम्मेलन की शोभा बढ़ाने आ रहे हैं।
पत्रकार सम्मेलन में रंगमंच से पिछले 23 वर्ष से जुड़े हुए वट वृक्ष की तरह छाया देते हुए रंगमंच संस्था के संरक्षक गंगाधर नकीपुरिया, श्री कृष्णा रामपुरिया, चंद्र प्रकाश सिंघल, मेघराज सेठिया, रंगमंच के सह सचिव साजन वर्मा जी उपस्थित थे। सभी ने सिलीगुड़ी वाशियो से निवेदन किया है, की सभी इस कार्यकर्म में आए और जीवन के कुछ पल में ही जीवन का सारा दर्द… निवारक हंसी के फव्वारों से लोटपोट हो जाए।

Leave a Reply