दंतोपंत ठेंगडी रोजगार मेला का हुआ आयोजन, उपायुक्त ने किया शुभारंभ

रामगढ़। झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, रामगढ़ द्वारा ‘दंतोपंत ठेंगडी रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला 2024 का आयोजन 27 फरवरी 2024 को स्थानीय छावनी परिषद फुटबाल मैदान, रामगढ़ में किया गया है।

मेले का उ‌द्घाटन उपायुक्त चन्दन कुमार, सुधा देवी, अध्यक्ष, जिला परिषद, रामगढ़, अभीषेक वर्मा, श्रम अधिक्षक, रामगढ़ एवं जिला नियोजन पदाधिकारी, रामगढ़ के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उपायुक्त ने रोजगार मेले में आए बेरोजगार युवक/युवतियों का प्रोत्साहित करते हुए कहा की रामगढ़ जिले के स्थानीय नियोजको एवं देश के अन्य भाग से आए नियोजकों से प्राप्त रिक्तियों में से अपनी योग्यता एवं रूची के अनुरूप कार्य का चयन कर आवेदन करे एवं सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस आयोजन का लाभ प्राप्त करें। साथ ही झारखण्ड सरकार के द्वारा लागू नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन करते हुए रामगढ़ जिले के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का ज्यादा से ज्यादा चयन किया जाए। “दतोपंत ठेंगडी रोजगार मेला 2024 का सफल आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी देव कुमार प्रसाद के मार्ग दर्शन में हुआ। उन्होने बताया कि इस रोजगार मेला में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्रदान करने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Radha Gobind Shiksha Swasthya Trust, Synnova Gears, Gujrat. Neha Associates, Karnataka, Powertronix Engineering Pvt. Ltd., Parallax Honda, Ramgarh. Fourthgen Lifestyle Pvt. Ltd. (Tanishq), Ramgarh, JIS Foundation, Gola, Ramgarh, Jan Jyoti Educational & Charitable Trust, Ramgarh, Inland Power Ltd., Ramgarh, Roy Distributors (Shree Leather), Ramgarh] Globe Pvt ITI, Mandu, Ramgarh सहित कुल 14 नियोजको ने भाग लिया। जिसमें 12 नियोजक स्थानीय थे। सभी नियोजक करीब 500 रिक्तियों के साथ मेला में उपस्थित हुए एवं उनके द्वारा कुल 125 युवक/युवतियों का चयन किया गया एवं 258 युवक/युवतियों को अगले चरण के लिए Shorlist किया गया। उपायुक्त महोदय एवं अध्यक्ष, जिला परिषद, रामगढ़ द्वारा मेला स्थल में कुल 32 युवक/युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस रोजगार मेले का सफल आयोजन में बिनोद कुमार सिंह, वंदना कुमारी, अर्चना डुगडुग, एजंलीना कुजूर, शेख अमजद ईमाम, जितेन्द्र कुमार, बबलु नायक, नरेश कुमार महतो, खुर्शीद आलम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply