रांची। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करते। भारतीय एकादश में आकाश दीप को शामिल किया गया है। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट पर्दापण की कैप दी है। सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से बढ़त पर है। जानकारों के अनुसार पिच पर दरारे है और यह धीमी भी रह सकती है। इसलिये यहां संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। इंग्लैंड की ओर क्रीज पर जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर हुए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 100 रनों को पार कर चुका है। उसके अब तक चार विकेट गिरे हैं।