देहरादून। भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में दौरान जनजातीय उपयोजना के अन्तर्गत उन्नत उत्पादन हेतु कौशल विकास पर त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जोशीमठ (जिला चमोली) के 28 जनजातीय कृषकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत प्रशिक्षु किसानों को पर्वतीय कृषि के विभिन्न आयामों से परिचित करवाया तथा उन्हें संस्थान द्वारा विकसित फसलों की प्रजातियों व अन्य तकनीकियों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार ने जैविक कृषि तथा जैविक अवशेषों की कम्पोस्टिंग से सम्बंधित जानकरी किसान बंधुओं से साझा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डॉ श्याम नाथ तथा श्री हितेश बिजारणिया ने संस्थान द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों क्षेत्रों के लिए विकसित विभिन्न लघु कृषि यंत्रों जैसी की सोलर ड्रायर, मंडुआ थ्रेशर, फ्रूट ग्रेडर आदि के विषय में प्रतिभागियों को जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों का धारी स्थित यशोदा पौधालय में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया जिसमें किसानो को सब्जी पोंधों के उन्नत रखरखाव की जानकारी भी दी गयी। टीएसपी कार्यक्रम के नोडल अफसर डॉ बृजमोहन पांडेय जी द्वारा कृषकों को सब्जी उत्पादन से जुडी उन्नत तकनीकी की जानकारी दी गयी साथ ही साथ कृषकों के कृषि संबधी आवश्यकताओं के बारे में भी संवाद किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन संस्थान के वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार, हितेश बिजारणिया, और डॉ. बृजमोहन पांडेय द्वारा किया गया।