अगर किसी ने गलत किया है तो उसे सजा मिलेगी :जून मलियार

पश्चिम मेदिनीपुर। सौ दिनों के लिए पैसे देने के लिए तृणमूल ने खोला कैंप ।

मेदिनीपुर विधायक जून मालिया ने मेदिनीपुर के कनकावटी इलाके में कैंप कर फॉर्म भरने की पहल की।इस कैंप को खोलने के बारे में उन्होंने कहा, ”यह कैंप लोगों को उनके खाते में सही पैसे पहुंचाने के लिए एक छोटा सा प्रयास है और हम फॉर्म भरते हैं ताकि उन्हें पैसे मिल सकें। इसके बाद संदेशखाली में महिला आयोग में जाने के बारे में जून मालिया ने कहा, ”हमारा वे राज्य महिला आयोग को भी रिपोर्ट करेंगे जो वहां गए हैं।हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर किसी ने गलत किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। हालांकि, जून माल्या लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदेशखाली में निर्णायक मोड़ पर टिप्पणी करने से सहमत नहीं हुए।

Leave a Reply