सेंट गोबेन ने लोन के वितरण में तेज रफ़्तार, इस प्रक्रिया में कम समय लगाना और कम डिफ़ॉल्ट दर के कारण उड़ानकैपिटल को अपना पार्टनर बनाया
• उड़ानकैपिटल ने 20 महीने में 200 से ज्यादा वितरकों को अपने साथ जोड़ा है
• वितरकों ने उड़ानकैपिटल द्वारा एमएसएमई को मोहैया कराए जाने वाले कोलेटरल-फ्री लोन की सुविधा से लाभ उठाया है
• इस कार्यक्रम का 122 शहरों और 23 राज्यों में विस्तार किया गया है। इसका मुख्य फोकस दूसरे, तीसरे और चौथे दर्जे के शहरों पर है
रांची । भारत की प्रमुख फिनटेक कंपनियों में से एक, उड़ानकैपिटल ने आज दुनिया में शीशे के प्रमुख निर्माताओं में एक सेंट गोबेन की सब्सिडियरी, सेंट गोबेन ग्लास बिजनेस के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को 170 करोड़ रुपये से अधिक की कार्यशील पूंजी को मोहैया कराने की घोषणा की है। सेंट गोबेन के वितरकों एवं रिटेलर्स के लिए यह वितरण उड़ानकैपिटल के चैनल फाइनेंसिंग प्रोग्राम के माध्यम से कंपनी के साथ हुई साझेदारी के जरिये किया गया है। इस फाइनेंसिंग प्रोग्राम को सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों (एमएसएमई) के लिए लाया गया है। इस सहयोग के तहत, उड़ानकैपिटल ने 20 महीने से ज्यादा समय में देश के 23 राज्यों के 122 शहरों में फैले 200 से ज्यादा वितरकों को अपने साथ जोड़ा है।
कोविड के बाद, ब्रांड्स की दिलचस्पी ऐसे सोलूशन्स की तलाश करने में बढ़ गई है, जो उनके खातों में प्राप्त होने योग्य राशि (रिसीवेबल्स) को बढ़ाए बिना और ज्यादा लोन लिए बगैर एमएसएमई खरीददार समूह में कैश के प्रवाह को बढ़ावा दे। चैनल फाइनेंसिंग पार्टनर का मूल्यांकन करते समय सेंट गोबेन का मूल उद्देश्य पूरे भारत में इस प्रोग्राम को विशाल पैमाने पर बढ़ावा देना था। इसका मकसद अपने एमएसएमई खरीददारों के लिए एक ऐसा तकनीकी समाधान खोजना भी था, जो मौजूदा कैश छूट के ढांचे का लाभ देने में सक्षम हो।
ब्रांड्स और उसके एमएसएमई खरीददारों दोनों को लाभ देने के लिए उड़ानकैपिटल पसंदीदा पार्टनर के रूप में उभरा है। उड़ानकैपिटल की ऐप उधार लेने वालों को सहजता से जोड़कर सेंट गोबिन को उनके बिल के तुरंत भुगतान की सुविधा देती है। इससे नकदी के प्रवाह में तेजी आती है, बिक्री बढ़ती है और चैनल साझीदारों, वितरकों और डीलरों से संबंध मजबूत बनते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से अग्रिम भुगतान के बिना वितरक और डीलर सामान ले सकते हैं। इससे जहां वितरकों और डीलरों को आसानी से माल मिलता रहता है, वहीं यह कारोबार को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देता है।
अब जब ज्यादा से ज्यादा वितरक इस फाइनेंसिंग प्रोग्राम से जुड़ रहे हैं तो कैश का फ्लो बढ़ रहा है। उड़ानकैपिटल के बेहतरीन और अनूकल सोल्यूशन ने सेंट गोबेन के प्रॉडक्ट्स के लिए उधार माल देने की अवधि को कम किया है। इससे खरीददारों को उधार चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मिलता है। खरीददारों को लचीली शर्तों पर बिलों का भुगतान करने की सुविधा मिलती है और जल्दी पेमेंट करने पर कैशबैक या दूसरी तरह के इंसेंटिव भी मिलते हैं। खरीद से जुड़ी क्रेडिट लिमिट दोबारा भुगतान करने पर फिर से इस्तेमाल की जा सकती है। इससे पूरी वित्तीय व्यवस्था को प्रभावी बनाने में खासा योगदान मिलता है।
सेंट गोबेन इंडिया ग्लास बिजनेस के चीफ सेल्स और मार्केटिंग ऑफीसर आनंद संथानम ने कहा, “सेंट गोबेन में हम उपभोक्ताओं के साथ सच्ची साझेदारी में विश्वास रखते हैं। इस साझेदारी का सबसे बड़ा उदाहरण बिजनेस के विकास के रूप में दिखाई देता है। चैनल फाइनेंसिंग और कारोबार में इस्तेमाल होने वाली पूंजी का प्रभावी ढंग से प्रबंधन हमारे साझीदारों के बिजनेस के विकास के लिए बहुत जरूरी है। हमें विश्वास है कि उड़ानकैपिटल के साथ हमारी साझेदारी से हमारे वितरकों के फलने-फूलने का माहौल बनेगा। इससे वितरण श्रृंखला में सामान के सुचारू प्रवाह में भी तेजी आएगी। उड़ानकैपिटल हमारा पसंदीदा पार्टनर बना क्योंकि वह लोन के जल्दी मोहैया कराने के लिए जाने जाते हैं। इससे लोन लेने की प्रक्रिया पूरी होने में कम समय लगता है और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होती। अब तक हमारे 100 से ज्यादा शहरों के वितरक कोलेटरल-फ्री लोन की सुविधा लेने, अग्रिम भुगतान के बिना माल तक पहुंच हासिल करने और माल को बेचने की सुविधा के लिए सफलतापूर्वक हमसे जुड़े हैं।’’
उड़ानकैपिटल के हेड चैतन्य अदापा ने कहा, “उड़ान कैपिटल में हम भारत के व्यापार के लिए अगली पीढ़ी की कार्यशील पूंजी उत्पादों का निर्माण करने के हमारे लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत साझेदारी करने में विश्वास रखते हैं। हमारा सेंट गोबेन प्रोग्राम एक आदर्श ब्रैंड पार्टनरशिप की मिसाल है। इसका श्रेय उस स्पष्टता और प्रतिबद्धता को देना चाहिए, जो सेंट गोबेन की टीम का अपने चैनल पार्टनरों को सपोर्ट देने में दिखाता है। हम उस सफर में उनके साथ भागीदार बनकर काफी खुश हैं और अपने संबंधों को और गहरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
उड़ानकैपिटल के तकनीक-संचालित व्यवहार पैटर्न ने खासतौर से कंपनी के व्यापारिक भागीदारों के लिए सेंट गोबेन के प्रॉडक्ट्स की बिक्री में काफी बढ़ोतरी की है। इस साझेदारी का लक्ष्य भारत में चैनल फाइनेंसिंग के परिदृश्य में बदलाव करते हुए देश भर में एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत बनाना है।
उड़ानकैपिटल के बारे में
उड़ान कैपिटल एक फिनटेक कंपनी है, जो छोटे कारोबार की क्रियाशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करती है। भारत में लाखों छोटे रिटेलर और वितरक हैं, जो अपने आस-पड़ोस के उपभोक्ताओं की जरूरत को पूरा करते हैं। इन वितरकों और खुदरा विक्रेताओं को माल खरीदने और अपना गोदाम भरने के लिए पूंजी की जरूरत होती है। हालांकि, इस क्षेत्र को बैंक और एनएफबीसी से बिजनेस के लिए लोन मिलने में काफी मुश्किल होती है।
उड़ान कैपिटल कजर्दाताओं और ब्रैंड की साझेदारी का लाभ उठाता है, ऑटोमेशन पर आधारित मजबूत क्रेडिट स्कोरिंग करता है और देश भर में एमएसएमई बायर्स के लिए क्रियाशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए बेहतरीन कलेक्शन नेटवर्क बनाता है। मौजूदा समय में, भारत के सबसे बड़े बी2बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान पर एक तिहाई से ज्यादा बिक्री उड़ान कैपिटल द्वारा संचालित होती है।
उड़ान के बारे में
ट्रेड इकोसिस्टम को बदलने और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर छोटे बिज़नेसेस को सशक्त बनाने के दूरदर्शी विचार के साथ वर्ष 2016 में स्थापित, उड़ान भारत का सबसे बड़ा बी2बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। यह लाइफ स्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम तथा किचन, स्टेपल्स, फलों और सब्जियों, एफएमसीजी, फार्मा, खिलौनों तथा जनरल सामानों सहित विभिन्न कैटेगरीज़ में परिचालन करता है। देश भर में उड़ान के 30 लाख से अधिक रिटेलर्स और हज़ारों विक्रेता हैं। यह प्लेटफॉर्म उड़ानएक्सप्रेस के जरिए 1200+ से अधिक शहरों और 12,500 से अधिक पिन कोड्स को कवर करते हुए रोजाना डिलिवरी के लिए सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस को सक्षम बनाता है, जो बी2बी ट्रेड पर केंद्रित और मजबूत टेक्नोलॉजी पर आधारित है। उड़ानकैपिटल के जरिए, उड़ान फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सेवाओं को सक्षम बनाता है, ताकि छोटे बिज़नेसेस, मैन्यूफैक्चरर्स और रिटेलर्स अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकें।
उड़ान का मुख्यालय बेंगलुरू में है और भारतवर्ष के सभी प्रमुख महानगरों और प्रमुख शहरों में इसके कार्यालय हैं।
सेंट-गोबेन के बारे में
सेंट-गोबेन हल्के और स्थायी निर्माण में वैश्विक अग्रणी है, जो निर्माण एवं औद्योगिक बाजारों के लिये सामग्री और सेवाओं का डिजाइन, विनिर्माण एवं वितरण करता है। सार्वजनिक एवं निजी भवनों की मरम्मत, हल्के निर्माण और निर्माण एवं उद्योग के कार्बनरहित होने के लिये इसके एकीकृत समाधान सतत् नवाचार की एक प्रक्रिया द्वारा विकसित किये जाते हैं और अनुकूलता तथा प्रदर्शन देते हैं। इस ग्रुप की प्रतिबद्धता का मार्गदर्शन इसका उद्देश्य करता है, जो है “दुनिया को एक बेहतर घर बनाना’’।
2022 में 51.2 बिलियन यूरो की बिक्री
75 देशों में 168,000 कर्मचारी,
2050 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल करने के लिये प्रतिबद्ध
सेंट-गोबेन इंडिया के बारे में अधिक जानकारी के लिये www.saint-gobain.co.in पर जायें।