नैनीताल। बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 3 अभियोग दर्ज किये गये हैं। इस हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के बारे में रविवार को जनपद के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के पास के सीसीटीवी के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और दर्ज मुकदमों में नामजद एवं प्रकाश में आये 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 तमंचे, 54 जिंदा कारतूस एवं थाने से लूटे गये 99 जिंदा कारतूस सहित अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि एक मामले में जुनैद पुत्र असलम निवासी लाईन नंबर 17 बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमंचा व 12 जिंदा कारतूस, मो. निजाम पुत्र असलम निवासी इंद्रा नगर के कब्जे से 1 तमंचा व 8 जिंदा कारतूस, महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमंचा व 6 जिंदा कारतूस, शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इंद्रा नगर के कब्जे से 1 तमंचा व 10 जिंदा कारतूस व शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमंचा व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गये। इनके अलावा अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास, यहीं के रहने वाले 49 वर्षीय शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद, 25 वर्षीय मो. नईम पुत्र मो. फईम, 38 वर्षीय शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली व यहीं के 48 वर्षीय इशरार अली पुत्र अजगर अली, शानू उर्फ राजा पुत्र मो. याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा, रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा गिरफ्तार किये गये। इनके अतिरिक्त आरोपितों के कब्जे से लूटे गये कुल 99 कारतूस (7.62 मिमी के 67 एवं 9 मिमी के 32 कारतूस) बरामद किये गये हैं।