बारिश और ओलावृष्टि से मौसम हुआ सर्द

हरिद्वार। जनपद में बीती रात से ही वर्षा जारी है। जिस कारण से ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। वहीं जनपद के रुड़की शहर व आसपास देहात क्षेत्रों में ओले पड़े हैं। ओलावृष्टि के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ओलावृष्टि के कारण मौसम भी सर्द हो गया है।
गुरुवार की दोपहर मौसम बारिश का बना हुआ था। आसमान में काले बादल छाए हुए थे, जिससे आशंका जताई जा रही थी कि भारी बारिश होगी, लेकिन बारिश से पहले आसमान से ओलावृष्टि शुरू हो गई। अचानक से ओलावृष्टि के कारण सड़कों पर चल रहे राहगीर भागते हुए नजर आए। काफी देर तक ओलों की बरसात होने के बाद बारिश शुरू हो गई। जनपद के बारिश व ओलावृष्टि के कारण मौसम सर्द हो गया। बरसात व ओलावृष्टि के कारण लोग घरों में कैद नजर आए।

Leave a Reply